Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Mar, 2025 08:14 PM

एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की लुधियाना यूनिट ने दो नशा तस्करों को सवा 3 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
लुधियाना (अनिल) : एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की लुधियाना यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को सवा 3 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंधी आज एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के इंचार्ज नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस टीम थाना पीएयू के इलाके सग्गू चौक में मौजूद थी और उसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक हेरोइन की बड़ी खेप लेकर उक्त इलाके में अपने ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। जब पुलिस टीम द्वारा उक्त युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 570 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान हसनप्रीत सिंह (21) पुत्र गुरजिंदर सिंह वासी मालो वालिया फिरोजपुर हालवासी जसिया रोड और नरेंद्र पाल सिंह (20) पुत्र दलजीत सिंह वासी सुलतानपुर लोधी कपूरथला के रूप में की है।
पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नशा तस्करों से बरामद हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा 3 करोड़ के करीब कीमत आंकी जा रही है उन्होंने बताया कि आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा सके।
पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके से थोक के रेट में खरीद कर लाए थे हीरोइन
एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स लुधियाना यूनिट के इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि यह हीरोइन वह दोनों फिरोजपुर के साथ लगते पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक किसी नशा तस्कर से थोक के रेट में खरीद कर लाए हैं और लुधियाना में अपने ग्राहकों को परचून में बेचने के लिए आए थे और यहां पर पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों नशा तस्करों के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक खंगाल रही है जिसका खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है।