Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Sep, 2023 09:15 PM

स्थानीय वाटर वर्कस रोड पर चिट्टे की ओवरडोज कारण आज परमिंदर सिंह (32) पुत्र जुगराज सिंह की मौत होने का समाचार है।
मानसा (संदीप) : स्थानीय वाटर वर्कस रोड पर चिट्टे की ओवरडोज कारण आज परमिंदर सिंह (32) पुत्र जुगराज सिंह की मौत होने का समाचार है। इस संबंधी जानकारी देते नशा विरोधी सांझी एकशन कमेटी के कन्वीनर राजविंदर सिंह राणा ने बताया कि परमिंदर सिंह की टांग में से मिली सरिंज संकेत करती है कि उसकी मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। गुरसेवक सिंह जवाहरके ने कहा कि परमिंदर सिंह शहर की गहरी अबादी का नागरिक था, उसकी मौत बताती है कि नशों की बिक्री जारी है। उन्होंने मांग की कि परमिंदर सिंह को नशा वेचने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस मौके नशा विरोधी टासक फोर्स के परमिंदर सिंह झोटा ने कहा कि नशे कारन मर रहे हर नौजवान की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है।