Edited By Urmila,Updated: 14 Nov, 2023 11:27 AM
चंडीगढ़/लुधियाना: पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने एस.बी.एस.नगर जिले की दाना मंडियों में लेबर कार्टेज और ढुलाई के टैंडरों में धोखाधड़ी करने के आरोपियों में शामिल एक और भगौड़े आरोपी अजय पाल निवासी गांव ऊधनवाल जिला एस.बी.एस. नगर को गिरफ्तार किया है। वह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और खरीद एजैंसियों समेत अन्य ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत के साथ लेबर कार्टेज और ढुलाई के टैंडरों में घोटाला करने में वांछित था।
आरोपी अजय पाल काफी समय से अपनी गिरफ्तारी से बचता आ रहा था, परंतु विजिलैंस द्वारा लगातार उसके ठिकानों पर दी जा रही दबिश के कारण आज उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके उपरांत विजिलैंस ने उसको गिरफ्तार कर कोर्ट से उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। विजिलैंस के प्रवक्ता ने बताया कि इस घोटाले के संबंध में पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु, उनके निजी सहायक पंकज कुमार उर्फ मीनू मल्होत्रा, डिप्टी डायरैक्टर आर.के. सिंगला, डी.एफ.एस.सी. राकेश भास्कर के अलावा इस धोखाधड़ी और गबन द्वारा सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले 3 ठेकेदारों तेली राम, यशपाल और अजयपाल के खिलाफ पहले ही केस दर्ज किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने एस.बी.एस. नगर जिले की अनाज मंडियों में हुए इस घोटाले की जांच करने के उपरांत उक्त दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो जालंधर में 22-09-22 को मुकद्दमा नंबर 18 दर्ज किया था। प्रवक्ता ने बताया कि साल 2020-2021 में गेहूं/ धान/स्टॉक संबंधी दाना मंडियों में लेबर कार्टेज और ढुलाई के टैंडरों के दौरान आर.एस. को-ऑप्रटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी के प्रोपराइटर हनी कुमार ने नवांशहर और राहों कलस्टरों के लिए टैंडर जमा करवाए थे और एक अन्य फर्म पी.जी. गोडान ने नवांशहर के लिए प्राथमिक टैंडर दरों पर ही टैंडर भरे थे, जो विभाग द्वारा बिना किसी ठोस आधार/कारण के रद्द कर दिए गए, परंतु नवांशहर कलस्टर के लिए ठेकेदार तेली राम को 71 प्रतिशत और राहों कलस्टर के लिए 72 प्रतिशत अधिक रेटों पर यह टैंडर अलॉट कर दिए थे।
बाद में साल 2022-23 के लिए टैंडर मांगे गए और उक्त हनी कुमार ने अपनी उपरोक्त फर्मों से राहों कलस्टर और नवांशहर कलस्टर में लेबर के कामों के लिए प्राथमिक दरों पर दोबारा टैंडर जमा करवाए, परन्तु जिला टैंडर अलॉटमैंट समिति ने उसके टैंडरों को रद्द कर दिया और नवांशहर कलस्टर के कामों के लिए ठेकेदार अजयपाल को लेबर टैंडर 73 प्रतिशत और राहों कलस्टर में 72 प्रतिशत अधिक रेटों पर अलॉट कर दिए।
प्रवक्ता ने बताया कि ठेकेदार तेली राम और यशपाल ने साल 2020-21 के टैंडर भरते समय और ठेकेदार अजयपाल ने साल 2020-21 और 2022-23 के दौरान माल की ढुलाई संबंधी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों संबंधी जो ऑनलाइन सूचियां नत्थी की थीं, वे सम्बन्धित जिला ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तस्दीक की गई थीं परंतु जांच के दौरान पाया गया कि ठेकेदारों द्वारा दी गईं इन सूचियों में बड़ी संख्या में स्कूटर, बाइक, कारों, पिकअप, ट्रैक्टर-ट्राले, क्लोज बॉडी ट्रक, एल.पी.जी. टैंकर और हारवैस्टर आदि वाहनों का जिक्र है, जबकि ऐसे वाहनों पर अनाज ढोया ही नहीं जा सकता।
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गेट पास में दिखाए गए जाली वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के साथ-साथ इन गेट पास में दिखाए गए अनाज की मात्रा संबंधी विवरण भी जाली है, जिनके द्वारा फर्जी रिपोर्टिंग और गबन करने का संदेह है। उन्होंने कहा कि विभाग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों ने उक्त ठेकेदारों को इन जाली गेट पास की तस्दीक किए बिना ही किए हुए कामों के लिए पैसे भी जारी कर दिए।
प्रवक्ता के मुताबिक इसके अलावा टैंडर प्रक्रिया के दौरान उक्त ठेकेदारों द्वारा मुहैया करवाई गई लेबर के आधार कार्डों की फोटो कापियों की जांच करने पर पता लगा कि इनमें से कई आधार कार्ड नाबालिग मजदूरों के हैं, कई आधार कार्ड 60 साल से बडी उम्र के बुजुर्गों के हैं और बहुत से आधार कार्ड पढ़ने योग्य ही नहीं हैं। तथ्यों के अनुसार जिला टैंडर समिति को संबंधित ठेकेदारों की यह तकनीकी बोली रद्द करनी चाहिए थी, परन्तु उनकी तरफ से नहीं की गई। इस तरह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और संबंधित खरीद एजैंसियों के संबंधित अधिकारियों/ कर्मियों ने आपसी मिलीभगत के साथ लेबर कार्टेज और ट्रांसपोर्ट टैंडरों में यह धोखाधड़ी की है। इसी जांच के आधार पर उक्त दोषियों के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, मीनू मल्होत्रा, तेली राम, यशपाल और अजयपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here