Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2024 12:50 PM
![angeethi became fire kaal in punjab fire 2 died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_12_49_5074350046-ll.jpg)
जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब में सूट कढ़ाई का काम करने वाले ये दोनों प्रवासी मजदूर
श्री मुक्तसर साहिब (हरीश तनेजा, कुलदीप रिनी): श्री मुक्तसर साहिब के सदर बाजार में एक दुकान के ऊपर कमरे में किराए पर रहने वाले दो प्रवासी श्रमिकों की आज दम घुटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब में सूट कढ़ाई का काम करने वाले ये दोनों प्रवासी मजदूर बीती रात ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए हुए थे।
श्री मुक्तसर साहिब के सदर बाजार में अपने परिवार के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूटों पर कढ़ाई का काम करने वाले प्रवासी श्रमिक मुहम्मद मुस्ताक और मुहम्मद इसराफील श्री मुक्तसर साहिब के सदर बाजार में एक दुकान के ऊपर बने कमरे में रहते थे। मुहम्मद मुस्ताक का परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और दो बेटियाँ भी शामिल थीं, इसी कमरे में रहते थे। मुहम्मद मुस्ताक और मुहम्मद इसराफिल सगे भाई थे।
मोहम्मद मुश्ताक की पत्नी के मुताबिक, कल रात वह अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे थे , इसी दौरान उसकी और बच्चों की भी तबीयत खराब हो गई और उसने अपने पति और देवर को बताया तो उन्होंने उसे सो जाने के लिए कहा, लेकिन जब वह सुबह उठी तो देखा कि उसका पति व देवर नहीं उठ रहे थे । तब उसने बच्चों को नीचे दुकानदारों को संदेश भेज दिया। उन्होंने देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।परिजनों के मुताबिक अंगीठी की धुआं चढ़ने के चलते दम घुटने से यह हादसा हुआ।