Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2023 11:44 AM

वीडियो अनुसार बच्ची को मोटरसाइकिल पर ले जाया गया, जिसके बाद आज लाश मिलने से इसाके में सनसनी फैल गई।
अमृतसर (सागर): पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां के गांव रामपुरा से गत दिवस अगवा की 7 साल की बच्ची की आज लाश बरामद हुई है। इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि उक्त घटना को बच्ची की सौतेली मां ने अंजाम दिया है, जिसे मारने के बाद बालटी में शव रख नजदीक छप्पड़ में फैंक दिया गया । इस पूरे मामले की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कातिल महिला बालटी लेकर जा रही है। बता दें कि बच्ची जब ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी तो बाइक सवार व्यक्ति और महिला द्वारा उसे अगवा किया गया, जिसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई थी। वीडियो अनुसार बच्ची को मोटरसाइकिल पर ले जाया गया, जिसके बाद आज लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।