Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2023 01:03 PM

पुलिस द्वारा पिता की निशानदेही पर मृत बच्चे का शव बरामद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
तरनतारन: रविवार की शाम 3 वर्षीय बच्चे को इसके पिता के सामने अज्ञात कार सवारों द्वारा अगवा करने का मामला सामने आया था। पुलिस द्वारा जांच करने पर इस मामले में नया मोड़ देखने को मिला है, जो किसी भी व्यक्ति की आत्मा को ठेस पहुंचा सकता है। सुनने को मिला है कि बच्चे को इसी के पिता द्वारा मौत के घाट उतारते हुए नहर में फैंक दिया गया, बाद में हत्यारे पिता ने पुलिस के सामने अपने बेटे के अगवा होने की कहानी पेश की। पुलिस द्वारा पिता की निशानदेही पर मृत बच्चे का शव बरामद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई। जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी रैशियाना ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह अपने 3 वर्षीय बेटे गुरसेवक सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के पास गांव बिल्लियांवाला की तरफ जा रहा था। तब रास्ते में कार सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका मोबाइल व 300 रुपए छीनते हुए उसके बेटे को अगवाकर लिया था। अंग्रेज सिंह के बयानों पर पुलिस ने रविवार की देर रात जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए थाना गोइंदवाल साहिब में केस दर्ज कर लिया था, साथ ही कार सवारों की तलाश शुरू कर दी थी।सोमवार की दोपहर पूछताछ करने पर पुलिस के सामने यह बात आई कि पिता अंग्रेज सिंह द्वारा ही अपने बेटे गुरसेवक सिंह को मौत के घाट उतारते हुए नजदीक पड़ती जामाराए नहर में फैंक दिया गया। इस मामले का नेतृत्व कर रहे एस.पी. (आई.) विशालजीत सिंह द्वारा विभिन्न टीमों का गठन करते हुए केस को सुलझा लिया गया है।
मामले का पर्दाफाश होने पर एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान सहित पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपी पिता को घटना स्थल पर ले जाते हुए निशानदेही पर मोबाइल बरामद किया गया, जबकि बच्चे के शव की तलाश जारी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा अधिकारित तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अंग्रेज सिंह के घर 12 वर्षीय बेटी गुरजीत कौर है। करीब 9 साल के बाद गुरसेवक सिंह ने अंग्रेज सिंह के घर जन्म लिया था। इस घटना के बाद मां रविंदर कौर व बहन गुरजीत कौर को काफी सदमा पहुंचा है। उधर, एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि पुलिस द्वारा इस केस को सुलझा लिया गया है। जल्द ही मीडिया को पूरे मामले से अवगत करवाया जाएगा।