Alert! बिना OTP WhatsApp हैक, Bank Account भी हो रहे खाली

Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2025 07:30 PM

alert whatsapp being hacked without otp

इस तरह के मामलों में न सिर्फ WhatsApp अकाउंट हैक किया जा रहा है, बल्कि पीड़ितों के बैंक खातों से भी पैसे निकाले जा रहे हैं।

पंजाब डेस्क: साइबर ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर ठगों ने अब WhatsApp यूजर्स को निशाना बनाने का नया तरीका अपनाया है, जिसमें न तो OTP की जरूरत पड़ती है और न ही पासवर्ड की। इसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में न सिर्फ WhatsApp अकाउंट हैक किया जा रहा है, बल्कि पीड़ितों के बैंक खातों से भी पैसे निकाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह चेतावनी भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In द्वारा सामने लाई गई गंभीर जानकारी के बाद जारी की गई है। नए तरीके को “घोस्ट पेयरिंग स्कैम” (GhostPairing Scam) कहा जा रहा है, जिसमें साइबर अपराधी WhatsApp के Linked Devices फीचर का दुरुपयोग कर रहे हैं।

चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक इस स्कैम में हैकर यूजर की जानकारी के बिना ही उसके WhatsApp अकाउंट को अपने डिवाइस से लिंक कर लेते हैं। एक बार अकाउंट जुड़ जाने के बाद ठग पूरे चैट, कॉन्टैक्ट और निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं और फिर उसी के जरिए ठगी को अंजाम देते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर लिंक्ड डिवाइस्स की नियमित जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। साथ ही, अनजान लिंक पर क्लिक करने और संदिग्ध कॉल्स से दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी गई है।

साइबर ठगों द्वारा पहले यूजर को WhatsApp पर एक फोटो भेजी जाती है और मैसेज किया जाता है कि क्या यह फोटो आपकी है? या फिर कहा जाता है कि जल्दी से अपनी वीडियो देखें। जैसे यूजर लिंक पर क्लिक करता है तो एक फर्जी WhatsApp या Facebook जैसे दिखने वाला पेज खुलता है। फिर Verify to continue लिखा होता है। इसके बाद जैसे ही यूजर मोबाइल नंबर डालता है तो उसका WhatsApp हैक को जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!