Edited By Kalash,Updated: 25 Mar, 2025 06:46 PM
आधुनिक युग में हर किसी के हाथ में मोबाइल है। मोबाइल की ऐप्स के जहां बहुत से लाभ हैं, वहीं इनके बड़े नुक्सान भी नजर आ रहे हैं।
पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): आधुनिक युग में हर किसी के हाथ में मोबाइल है। मोबाइल की ऐप्स के जहां बहुत से लाभ हैं, वहीं इनके बड़े नुक्सान भी नजर आ रहे हैं। हैकरों ने लोगों को ठगने के लिए ऐसे तरीके निकाल लिए हैं कि जिन्हें देख-सुन कर हर कोई हैरान है। पिछले 15 दिनों से देश और विदेश के किसी भी कोने में बैठे हैकरों ने पटियाला की प्रसिद्ध हस्तियों के व्हाट्सएप हैक करके लाखों रुपए बटोर लिए हैं, जिस के साथ चारों अफरा-तफरी वाला माहौल है। हैकर बड़े ही सभ्यक ढंग के साथ व्हाट्सएप हैक कर रहे हैं। हैकर फोन नंबर को किसी तरह सर्च करके यह चैक कर लेते हैं कि इस व्हाट्सएप नंबर से उसके नजदीकी दोस्त कितने हैं। सबसे पहले हैकर किसी भी एक नामवर व्यक्ति का मोबाइल हैक कर देता है, उसके बाद उसके व्हाट्सएप मैसज को और व्हाट्सएप कालिंग से सीधा डील करता है।
हैकर जिस भी व्हाट्सएप पर आप अधिक कालिंग या व्हाट्सएप लेन-देन करते हैं, उससे आपको मैसज भेजता है कि आपको एक 6 डीजीट का टैक्स मैसेज भेजा है और कहता है कि मेरे फोन पर खराबी हो गई है, कृपा करके इसको मुझे भेज दो। हमें यह पता नहीं चलता कि जो हैकर हमारे एक अच्छे दोस्त के व्हाट्सएप द्वारा हमारे पास से यह 6 नंबरों वाला डिजीट मांग रहा है, वह हमारे दोस्त का व्हाट्सएप नहीं है। वह तो हैकर ने हैक करके अपने अधीन कर लिया है। हम गलती के साथ जब उसको 6 नंबरों का डिजीट कोड भेज देते हैं, या उसकी तरफ से व्हाट्सएप पर मांगी कोई भी जानकारी उसको दे देते हैं तो वह तुरंत आपका भी व्हाट्सएप हैक कर जाता है। हैकर इस तरह आपके व्हाट्सएप पर जाते मैसेजों को देख कर अंदाजा लगा लेता है कि यह व्यक्ति कहां-कहां लेन देन करता है या इसके कौन से कौन से बड़े व्यक्तियों के साथ सम्बन्ध हैं। फिर वह आपके फोन द्वारा आपके टच में आए आपके बड़े और छोटे व्यक्तियों को उलझाने की कोशिश करता है और इस तरह बहुत सी प्रसिद्ध हस्तियों के फोन पटियाला अंदर हैक हो चुके हैं और यह सिलसिला लगातार चल रहा है। इस तरह लाखों रुपए हैकर बटोर चुके हैं।
डॉक्टर पुष्पिन्दर गिल और ढिल्लों फन वर्ल्ड के मालिक का व्हाट्सएप भी हैक
पंजाब के सबसे सीनियर मोस्ट प्रोफैसर, पंजाबी यूनिवर्सिटी के अकैडमिक डीन जैसे पदों पर तैनात रहे और पी.यू. के वी.सी. के लिए सबसे प्रबल दावेदार डा. पुष्पिन्दर सिंह गिल के फोन का व्हाट्सएप हैक हो चुका है। हैकर ने किसी न किसी तरह उनके व्हाट्सएप को हैक करके उनके पास के दोस्तों को मैसज डाले, जिसमें लिखा कि उनको 15 हजार रुपए की जरूरत है क्योंकि उनके अकाऊंट में कोई समस्या आ गई है। मैं आपको एक व्हाट्सएप नंबर पेज रहा हैं आप कृपा करके मुझे इस व्हाट्सएप पर 15 हजार रुपए भेज दो। हैकर ने डा पुष्पिन्दर गिल के पास नजदीकियों को बहुत से मैसेज भेजे और अपना गुगल पे नंबर भी भेजा, जिसके बाद 2 दर्जन से ज्यादा डॉ. पुष्पिन्दर गिल के दोस्तों के पास से हैकर 15-15 हजार रुपए लेकर हैकर लाखों रुपए डकार गया। यहां ही बस नहीं हैकर आपकी आवाज में भी बात कर सकता है।
इसके बाद ढिल्लों फन वर्ल्ड के मालिक बलजिन्दर सिंह ढिल्लों का फोन व्हाट्सएप भी हैक हो चुका है। हैकर ने नजदीकी साथियों से जहां पैसे मांग मांग कर बटोरे हैं, वहां वह बलजिन्दर सिंह ढिल्लों के नजदीकी सार्थियों को एक 6 डीजीट का कोड भेज रहा है कि वह एक मुसीबत में फंसे हुए हैं, उनके व्हाट्सएप में प्राबलम आ गई है। आपको अभी मैं 6 डीजीट का एक मैसेज भेजा है। कृपा करके आप व्हाट्सएप नंबर पर मुझे डाल दो जिससे मैं व्हाट्सएप चालू कर सकूं। यदि हैकर 40-50 मैंबरों को यह मैसज बलजिन्दर सिंह ढिल्लों करके भेजता है तो इस में से 10- 15 मैंबर उसकी लूट का शिकार हो जाते हैं। इस तरह पटियाला के कई दर्जन नामवर हस्तियों के व्हाट्सएप हैक हो चुके हैं। डॉ. पुशपिन्दर सिंह गिल और बलजिन्दर सिंह ढिल्लों ने भी इस सम्बन्धित साइबर क्राइम को अपनी कम्पलेट दर्ज करवाई है, जिस पर जांच चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह कहां से इस तरह लूटमार हो रही है।
हर व्यक्ति अपने व्हाट्सएप पर तुरंत 2 फैक्टर अथैंटीकेशन ऑन करे : डी.एस.पी. अशवंत धालीवाल
इस संबंधी जब पटियाला साइबर विंग के डिप्टी सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस अशवंत धालीवाल के साथ संपर्क बनाया तो उन्होंने कहा कि साइबर विंग को ऐसी कई शिकायतें मिलीं हैं, जिस पर बहुत बारीकी के साथ जांच जारी है और दोषी जल्द ही शिंकजे में होंगे। उन्होंने कहा कि पहली जांच से यह साबित हो रहा है कि हैकर कम्बोडिया जैसे देशों से कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने पटियाला और पंजाब के समूचे लोगों से अपील की कि किसी को भी अपने व्हाट्सएप पर जांच टैक्स मैसेज पर आया मैसेज न भेजे। मैसेज से पहले सादा फोन काल करके यह पक्का करें कि जो व्हाट्सएप पर जो टैस्ट मैसेज आया है कि उनके दोस्त ने ही भेजा है।
यदि वह बिना कन्फर्म करे व्हाट्सएप पर अपने दोस्त को यह मैसेज भेज देते हैं तो उनका व्हाट्सएप भी हैक हो जाएगा, यहां तक कि हैकर उनके अकाऊंट तक जाने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि तुरंत ऐसी स्थिति में साइबर सैल के साथ भी संपर्क किया जा सकता है। डी.एस.पी. अशवंत धालीवाल ने सभी पटियाला निवासियों और पंजाब निवासियों से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाकर 2 फैक्टर अथैंटीकेशन ऑन करे और फिर इस पर 6 डीजीट का अपना लोग कोड लगाए और बाकायदा इसको अपनी मेल के साथ अटैच करे। जब आप इस तरह का यह डिजीटल लाक लगा देते हो तो यदि कोई हैकर आपके व्हाट्सएप को हैक करता है तो उसको आपके इस कोड की जरूरत पड़ेगी। इस कोड के साथ आपका बड़ा बचाव हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here