Edited By Vatika,Updated: 26 Dec, 2024 11:12 AM
पंजाब से शर्मनाक मामला सामने आया है।
बठिंडा(विजय) : पंजाब के बठिंडा से शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एम्स बठिंडा की स्टाफ नर्स का नहाते समय वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर लिया। एम्स में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत युवती ने पुलिस को बताया कि वह गांव जोधपुर रोमाणा में किराए के मकान में रहती है। उसने बताया कि गत दिनों जब वह बाथरूम में नहा रही थी तो उसे खिड़की में मोबाइल फोन रखा दिखाई दिया।
उसने तेजी से कपड़े पहनकर जब बाहर आकर देखा तो उसके पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी जसकरण सिंह निवासी जोधपुर रोमाणा उसे दिखाई दिया व उसी ने उसका वीडियो बनाने के लिए मोबाइल फोन रखा था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया व उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।