Edited By Vatika,Updated: 07 Nov, 2022 08:38 AM

एस.एस.पी. मोहाली विवेक शील सोनी ने बताया कि निशांत की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बदले जाने संबंधी कार्रवाई की जा रही है।
मोहाली(संदीप): शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने विदेशी नंबरों से उन्हें जान से मारने की धमकी देने की शिकायत देते हुए अपनी सुरक्षा को अधिक पुख्ता करने की मांग पुलिस से की है। पुलिस को दी शिकायत में निशांत शर्मा ने बताया कि हिंदू नेता सूरी की हत्या के बाद उन्हें कई विदेशी फोन नंबरों से कॉल आई है। कॉल करने वालों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अब अगला नंबर तुम्हारा है।
निशांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से मांग की थी कि उनकी सुरक्षा में तैनात अनफिट पुलिस कर्मियों की जगह फिट पुलिस कर्मियों को लगाया जाए। निशांत ने बताया कि उनकी मांग के आधार पर उनकी सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों को बदला भी गया है। एस.एस.पी. मोहाली विवेक शील सोनी ने बताया कि निशांत की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बदले जाने संबंधी कार्रवाई की जा रही है।