Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2024 02:15 PM
नंगल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्कः नंगल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता के पहले पति द्वारा भाखड़ा में छलांग लगाई थी, वहीं लगभग 2 साल बाद पत्नी ने आकर यहां आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कमलप्रीत के रूप में हुई है, जोकि लुधियाना की रहने वाली थी, कमलप्रीत ने करीब 6 महीने पहले ही दूसरी शादी की थी।
नंगल शहर के व्यापारी द्वारा 2 साल पहले भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जिसके चलते शहर में शोक की लहर दौड़ गई थी क्योंकि तजिंदर सिंह कोहली उर्फ शेरू लोगों में अपने हंसमुख स्वभाव के कारण काफी मिलनसार था। विवाहिता की माता के अनुसार करीब 4 महीने पहले परिवार द्वारा गोबिंदगढ़ में इसका विवाह किया गया था। तांकि वह अपना अगला जीवन खुशी से गुजार सके लेकिन ससुराल परिवार द्वारा इसे तंग परेशान किया जाता था और कुछ दिन से ससुराल परिवार इसे मायके घर छोड़ गया था।
विवाहिता इसे लेकर काफी परेशान रहती थी। गत दिवस घर से दवाई का बहाना लगाकर विवाहिता ने नंगल आकर नहर के उसी स्थान पर छलांग लगा दी, जिस जगह पर पहली पति ने अपनी जीवनलीला समाप्त की थी। उक्त लड़की की मौके पर ही मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है। परिवार द्वारा ससुराल परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।