Edited By Vatika,Updated: 20 Jun, 2023 11:01 AM

भगवान वाल्मिक वीर सेना फिल्म में एतराजयोग शब्दावली पर माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
अमृतसर: भगवान राम पर निर्धारित आदिपुरुष फिल्म विवादों में आ गई है। भगवान वाल्मीकि वीर सेना द्वारा फिल्म में ऐतराज योग्य शब्दावली इस्तेमाल करने पर माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सेना द्वारा पुलिस को दी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर अब अपने सीनियर वकील एडवोकेट साईं किरण प्रिंजा व एडवोकेट प्रवीण कुमार टंडन के तहत क्रिमिनल शिकायत अदालत में दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार आज भगवान वाल्मिक वीर सेना के पंजाब प्रधान हेम प्रकाश, लक्की वैद की तरफ से अपने वकील द्वारा एक क्रिमिनल कंप्लेंट अदिपुरुष फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, डायरेक्टर ओम राउत, लेखक डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर कलाकार परभास और कृति सानन के खिलाफ दर्ज करवाई गई है। एडवोकेट साईं किरण ने बताया कि फिल्म में एतरोजयोग्य शब्दावली और कपड़े पहनने और स्टोरी लाइन में छेड़छाड़ करने के लिए और भगवान वाल्मिक जी द्वारा रचित रामायण के साथ छेड़छाड़ की गई है। सम्पूर्ण भारत की जनता को प्रभु राम को प्यार करती है तथा इस फिल्म से सभी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जिला कचहरी अमृतसर में कंप्लैंट केस दायर किया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले इस कंप्लैंट शिकायतकर्त्ता द्वारा डी.सी.पी. पुलिस अमृतसर को दिया गया था जिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए शिकायतकर्त्ता द्वारा अदालत का सहारा लिया गया है और आई.पी.सी. की धारा 295-ए और 148,149 के तहत मुकद्दमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है।लक्की वैद ने कहा कि फिल्म में गलत ढंग से भगवान राम जी के चरित्र को दर्शाया गया है जोकि हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माता द्वारा किए गए इस कार्य से भावनाएं आहत हुई है जिसके खिलाफ माननीय कोर्ट का रुख अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूर्ण विश्वास है तथा हिंदुओं की जो भावनाएं आहत हुई हैं उसके संबंध में न्यायालय द्वारा उचित न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा सनी नाथ जी, उप-चेयरमैन भगवान वाल्मीकि वीर सेना, डा. रोहन मेहरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र गौ रक्षा महा संघ, अजय शिगारी आदि उपस्थित थे।