Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jun, 2024 11:52 PM
कांजली रोड पर एक तेजरफ्तार इनोवा कार और बाइक में टक्कर होने की खबर है। जिसमें घायल बाइक सवार को सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
कपूरथला (महाजन): कांजली रोड पर एक तेजरफ्तार इनोवा कार और बाइक में टक्कर होने की खबर है। जिसमें घायल बाइक सवार को सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद संबंधित थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मृतक के पारिवारिक सदस्यों के ब्यान दर्ज किये जा रहे है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय इंद्रजीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह वासी गांव शालापुर (शाहकोट) के रुप में हुई है। जो कांजली रोड पर एक फार्म हाउस में बतौर सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी करता था।
युवक सुबह किसी काम से बाइक पर गांव कांजली की तरफ जा रहा था। जब वह गांव कांजली के मोड़ के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी चालक ने उसे सीधी टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को टक्कर मारने वाला गाड़ी चालक पुलिस मुलाजिम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।