Edited By Vatika,Updated: 01 Jan, 2025 11:19 AM
पंजाब में एक दर्दनाक हादसे की दुखद खबर मिली है,
जलालाबाद: पंजाब में एक दर्दनाक हादसे की दुखद खबर मिली है, जहां जलालाबाद में फाजिल्का हाईवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जगदीश सिंह जलालाबाद की अग्रवाल कॉलोनी का रहने वाला था और वह मजदूरी करता था। रोज की तरह वह बाइक से घर से निकला। इसी दौरान फाजिल्का-जलालाबाद हाईवे पर पावर हाउस के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि 12 दिन बाद मृतक की बेटी की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे ने उनकी सारी खुशियां मातम में बदल दी हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके के सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच के बाद पता चलेगा कि गलती किसकी थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।