Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 May, 2023 08:08 PM

बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर दोपहर समय मोटरसाइकिल सवार एक परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए, जिसमें एक बच्चा व एक महिला शामिल है।
तपा मंडी (गर्ग, शाम): बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर दोपहर समय मोटरसाइकिल सवार एक परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए, जिसमें एक बच्चा व एक महिला शामिल है। तपा के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन 2 वर्षीय बच्चे की मां लवप्रीत कौर ने बताया कि माता गुरप्रीत कौर, उसका भाई रघुवीर सिंह मोटरसाइकिल चला रहे थे। वह हंडियाया (गांव धोला) पास गुरुद्वारा अड़ीसर साहिब नतमस्तक होकर अपने घर मायके गांव दान सिंह वाला जा रहे थे, तभी वह अपनी मोटरसाइकिल पर बरनाला बठिंडा रोड पर तपा फ्लाइओवर पुल को पार करने लगे, अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर मोटरसाइकिल सहित गिरकर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मिनी सहारा क्लब तपा की एंबुलैंस से उनको तपा के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रघुवीर सिंह व उसकी मां गुरप्रीत कौर को बठिंडा के अस्पताल रेफर कर दिया गया है।