Edited By Vatika,Updated: 18 Apr, 2023 09:26 AM

इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
तरनतारन (रमन): यहां देर रात एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दोनों नौजवानों की मौके पर ही मौत जबकि एक अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अंकुश नैयर पुत्र रमेश कुमार नैयर और जतिन नैयर पुत्र पवन कुमार नैयर निवासी चोहला साहिब अपने दोस्त निशान सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव रतोंके के साथ कार में सवार हो सरहाली से चोहला साहिब जा रहे थे। इस दौरान जब कार गांव बिलिया वाला के नजदीक पुल पर पहुंची तो अंधेरे के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, इसके बाद कार तेज रफ्तार से सड़क किनारे लगे वृक्ष में जा टकराई। यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में अंकुश और जतिन जो आपस में मौसी के बेटे बताए जा रहे हैं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।