Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2023 12:26 PM

वहीं पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
ਤਰਨਤਾਰਨ 'ਚ ਵਾਪਰੇ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸੇ ਨੇ ਘਰ 'ਚ ਪੁਆਏ ਵੈਣ, ਪਿਓ-ਪੁੱਤ ਦੀ ਇਕੱਠਿਆਂ ਹੋਈ ਦਰਦਨਾਕ ਮੌਤ
तरनतारन(रमन): कसबा फतेहाबाद में देर रात ट्रेक्टर ट्राला के सुए में गिरने के दौरान बाप-बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना श्री गोविंदवाल साहिब अधीन आते पुलिस थाना फतेहाबाद की द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह (45) पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव ढोटियां जिला तरनतारन अपने 12 वर्षीय बेटे रोबिन सिंह सहित ट्रेक्टर ट्राले पर सवार होकर घर वापिस लौट रहे थे। जब उनका ट्रेक्टर ट्राला स्कूल नजदीक पहुंचा तो अचानक संतुलन खो गया और पलट गया। इस हादसे में बाप-बेटे की मत हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।