Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Dec, 2024 09:06 PM
विजीलेंस ब्यूरो द्वारा आज अमृतसर के एक भगौड़े प्राइवेट ठेकेदार को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास खन्ना के रूप में हुई है। आरोप हैं कि उक्त ठेकेदार ने कई बार अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर में निर्धारित कीमत से...
अमृतसर : विजीलेंस ब्यूरो द्वारा आज अमृतसर के एक भगौड़े प्राइवेट ठेकेदार को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास खन्ना के रूप में हुई है। आरोप हैं कि उक्त ठेकेदार ने कई बार अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर में निर्धारित कीमत से काफी कम रेट पर प्लॉट अलॉट करवाए और धोखे से सरकारी टेंडर भी हासिल किए थे। विजीलैंस के समक्ष उक्त आरोपी ने आत्म समर्पण किया है।
जानकारी में विजीलेंस ब्यूरो के एसएसपी गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो को पता चला कि उक्त ठेकेदार ने ए.आई.टी. के तत्कालीन चेयरमैन की मिलीभगत से 200 वर्ग गज का प्लॉट बाजार दर से बहुत कम कीमत पर अपने नाम अलॉट कराया, जिससे सरकारी खजाने को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। इसके बाद आरोपी ने धोखाधड़ी से अपनी फर्म को उक्त ट्रस्ट में दर्ज कराया और निर्धारित नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर सरकारी टेंडर हासिल किए। इसके अलावा आरोपी ने धोखाधड़ी से एक वेरका मिल्क बूथ भी अपने नाम पर स्वीकृत कराया।
आरोपी कुछ समय से फरार था और ट्रायल कोर्ट द्वारा उसे भगौड़ा घोषित किया गया था। विजीलेंस ब्यूरो की टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई छापेमारी की, जिसके चलते उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आरोपी को केंद्रीय जेल अमृतसर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार कर अदालत से एक दिन का रिमांड भी लिया गया है।