कोठी पर बार-बार हो रहे हमलों को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, 8 गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 17 Sep, 2023 02:55 PM

a new twist regarding the repeated attacks on kothi a sensational revelation

सरबजीत सिंह वाहिया पुलिस कप्तान जांच ने बताया कि पिछले 4 महीनों से अवतार सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी बुल्लोवाल के गांव काहलूवहार के खेत में बनी कोठी पर बार-बार हमला हो रहा था।

होशियारपुर : अवतार सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव काहलूवहार थाना बुल्लोवाल की खेतों के बीच स्थित कोठी पर गत 4 महीनों में किए गए विभिन्न हमलों के बारे में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि अवतार सिंह ने पुलिस सुरक्षा व असला लाइसैंस हासिल करने के लिए अपने दोस्तों की मदद से अपनी कोठी पर खुद ही हमले करवाए थे।

इस मामले की जांच के बाद स्वपन शर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक जालंधर व सरताज सिंह चाहल एस.एस.पी. के दिशा निर्देशों पर सरबजीत सिंह वाहिया पुलिस कप्तान जांच, परमिन्द्र सिंह मंड उप पुलिस कप्तान जांच, तलविन्द्र कुमार उप पुलिस कप्तान ग्रामीण की देखरेख में इंस्पैक्टर बलविंदर पाल प्रभारी सी.आई.ए. स्टाफ होशियारपुर व इंस्पैक्टर हरदेवप्रीत सिंह मुख्य थानाधिकारी बुल्लोवाल के अधीन एक विशेष टीम द्वारा अवतार सिंह की कोठी में फायरिंग, पैट्रोल बम फैंकने व तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पत्रकार वार्ता करते हुए सरबजीत सिंह वाहिया पुलिस कप्तान जांच ने बताया कि पिछले 4 महीनों से अवतार सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी बुल्लोवाल के गांव काहलूवहार के खेत में बनी कोठी पर बार-बार हमला हो रहा था। 9 जून 2023 को गांव काहलूवहार के सरपंच गुरनाम सिंह अपने परिवार सहित सुबह 4 बजे अवतार सिंह के घर के पास खेत में सैर कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर फायरिंग की। गुरनाम सिंह द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकद्दमा नं. 83 दिनांक 13 जून 2023 धारा 336, 506, 25-54-59 आर्म्स एक्ट पुलिस स्टेशन बुल्लोवाल में दर्ज करवाया गया।

कुछ समय बाद दिनांक 16/17 जून 2023 की मध्य रात्रि को अवतार सिंह की खेतों में बनी कोठी में अज्ञात आरोपियों ने पैट्रोल बम से हमला किया। जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस नंबर 87 दिनांक 17 जून 2023 धारा 452, 427, 34 के तहत थाना बुल्लोवाल में केस दर्ज किया गया। इसके बाद दिनांक 06/07 सितंबर 2023 की मध्य रात्रि को अज्ञात व्यक्ति तीसरी बार अवतार सिंह के घर में घुस आए व घर में तोड़फोड़ की। जिस पर 7 सितंबर 2023 को धारा 457,427,34 के तहत थाना बुल्लोवाल में केस दर्ज किया गया। अवतार सिंह के दादा सेना में शहीद हुए थे तथा इनके परिवार पर लगातार हमले हो रहे थे जो एक धार्मिक परिवार है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अवतार सिंह की मांग अनुसार पुलिस की ओर से परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रदान की गई व उपरोक्त पुलिस अधिकारियों ने टीमों का गठन कर उक्त मामले को हल करने हेतु गहनता से जांच शुरू की। पूरी जांच उपरांत पता चला कि अवतार सिंह अपना असला लाइसैंस बनवाना चाहता था। इस संबंधी उसने अपने दोस्त दलजीत सिंह उर्फ ​​गोरा पुत्र जरनैल सिंह निवासी दशमेश नगर थाना मॉडल टाऊन होशियारपुर से बात की। इन्होंने आपस में बातचीत कर स्कीम बनाई कि हम अपने दोस्तों के जरिए अपने घर पर हमला करवाते हैं और इस हमले के बाद हमें पुलिस सुरक्षा मिल जाएगी और असला लाइसैंस भी आसानी से बन जाएगा।

जांच में उपरोक्त बात सामने आने पर घटनाओं को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इनसे वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए हथियार एयर पिस्टल-01, मोटरसाइकिल स्प्लैंडर, मोटरसाइकिल प्लेटिना व एक मोटरसाइकिल स्प्लैंडर बिना नंबर के बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

-अवतार सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासी काहलूवहार थाना बुल्लोवाल जिला होशियारपुर।
-विक्रम लाल उर्फ ​​विक्की पुत्र करम देव निवासी गांव दोलोवाल थाना हरियाना।
-बॉबी कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी गांव दोलोवाल।
-सरबजीत सिंह उर्फ ​​साबी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव पंडोरी माअल उर्फ बाकरपुर थाना बुल्लोवाल।
-गुरमुख सिंह उर्फ ​​गोपी पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव शेरपुर खाम थाना हरियाना।
-दलजीत सिंह उर्फ ​​गोरा पुत्र जरनैल सिंह वासी दशमेश नगर थाना माडल टाऊन होशियारपुर।
-अनिल सैनी पुत्र जोगिंदर पाल निवासी न्यू शास्त्री नगर थाना माडल टाऊन होशियारपुर।
-बरजेश्वर उर्फ ​​सूरज पुत्र राजिंदर साहनी निवासी खैरी मल्ल थाना पिपरा जिला मोतिहारी बिहार हाल निवासी भीखोवाल थाना हरियाना जिला होशियारपुर।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!