Edited By Kamini,Updated: 16 Aug, 2024 01:47 PM
जीटी रोड साहनेवाल पुल पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो की मोटरसाइकिल के साथ भयानक टक्कर होने का मामला सामने आया है।
साहनेवाल/कोहाड़ा (जगरूप) : जीटी रोड साहनेवाल पुल पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो की मोटरसाइकिल के साथ भयानक टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचानर चंद्र शेखर निवासी नूरावाला रोड न्यू बसंत विहार लुधियाना के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : Breaking : पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, इन 4 जिलों को मिले नए DC
साहनेवाल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मृतक चंद्र शेखर के बेटे अक्षय सूरी निवासी नूरवाला रोड, न्यू बसंत विहार, लुधियाना ने बताया कि उसके पिता एचडीएफसी में गोल्ड लोन वैल्यूअर थे। बीते बुधवार की शाम वह दोराहा बैंक से घर आ रहा था जब वे नेशनल हाईवे पर साहनेवाल जमींदारा ढाबे के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चला रहा था, ने तेज गति और लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अक्षय सूरी ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि उसके पिता अपनी मोटरसाइकिल से करीब 100 मीटर दूर जा गिरे और मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here