Edited By Urmila,Updated: 20 Apr, 2024 02:31 PM
धर्मकोट में गत 3 अप्रैल को पहलवानों में हुए मुकाबले दौरान घायल हुए सलीम (24) निवासी गांव लौंगोवाल हाल आबाद दाना मंडी धर्मकोट की इलाज दौरान मौत हो जाने का पता लगा है।
मोगा : धर्मकोट में गत 3 अप्रैल को पहलवानों में हुए मुकाबले दौरान घायल हुए सलीम (24) निवासी गांव लौंगोवाल हाल आबाद दाना मंडी धर्मकोट की इलाज दौरान मौत हो जाने का पता लगा है। इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार जसविन्द्र सिंह ने बताया कि गत 3 अप्रैल को धर्मकोट में पहलवानों के मुकाबले हुए थे, जिसमें सलीम को दूसरे पहलवान ने उठाकर पटक दिया, तो उसकी गर्दन पर चोट लगी, जिसको मेडिकल कालेज फरीदकोट दाखिल करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी कमलेश रानी के बयानों पर अ.ध. 174 की कार्रवाई करने के बाद आज शव को सिविल अस्पताल मोगा में से पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here