Edited By Vatika,Updated: 12 Oct, 2022 12:55 PM

पाकिस्तान में बैठे तस्करों से ड्रोन के जरिए असला, हैरोइन मंगवाने वाले गिरोह की सूचना मिली थी।
अमरकोटः पुलिस थाना वल्टोहा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 करोड़ की हैरोइन सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एस.एच.ओ. जगदीप सिंह ने बताया कि गांव महमूदपुर के सूए से अमरकोट राजोके रोड पर विशेष नाकाबंदी के दौरान पाकिस्तान में बैठे तस्करों से ड्रोन के जरिए असला, हैरोइन मंगवाने वाले गिरोह की सूचना मिली थी।
पुलिस ने नाकाबंदी करके निरमल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र कारज सिंह निवासी गांव तारा सिंह, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक पुत्र गुरमेज सिंह निवासी लाखना को मोटरसाइकिल सहित काबू किया, जिनसे 510 ग्राम और 490 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।