Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Sep, 2023 09:14 PM

थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हैरोइन व अवैध हथियार लेकर घूम रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अमृतसर : थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हैरोइन व अवैध हथियार लेकर घूम रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह साहिब पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव बाबा जीवन सिंह आबादी, हरमन प्रीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी खंडवाला, जशनदीप सिंह अभि पुत्र जसपाल सिंह और आकाशदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव बाबा जीवन सिंह के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल 32 बोर सहित मैग्जीन व 5 कारतूस, एक रिवाल्वर 32 बोर सहित 7 कारतूस, 135 ग्राम हैरोइन, एक एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए गए हैं।
प्रैस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए ए.सी.पी. ईस्ट गुरिंदरबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए यह आरोपी जो पेशेवर अपराधी है जिनके खिलाफ पहले भी थाना छहर्टा व थाना अजनाला में केस दर्ज है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों द्वारा 2 दिन पहले शूगर मिल खंडवाला छहर्टा समक्ष एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और अंधाधुंध गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।