Edited By Vatika,Updated: 22 Mar, 2021 06:24 PM

गांव धर्मकोट की संजना (16) और साक्षी (15) अपने घर में थी और उनके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे।
सनौरः सनौर नजदीक गांव धर्मकोट में गत शाम 2 लड़कियों ने गलती से कोई जहरीली वस्तु निगल ली। जिनमें से एक 16 साल की लड़की की आज रजिंद्रा अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरी लड़की अस्पताल में भर्ती है।
थाना सनौर के प्रमुख सरदार गुरनाम सिंह ने बताया कि गांव धर्मकोट की संजना (16) और साक्षी (15) अपने घर में थी और उनके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे। दोनों लड़कियों ने गलती से कोई जहरीली दवा ले ली जिसके बाद संजना की मौके पर ही मौत जबकि दूसरी अस्पताल में भर्ती है। थाना सनौर की पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई कर दी है।