Edited By Urmila,Updated: 18 Jun, 2024 06:18 PM
थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने एस. एच. ओ. इंस. प्रदीप सिंह बाजवा के नेतृत्व में महिला को 154 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया है।
पटियाला (बलजिन्द्र) : थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने एस. एच. ओ. इंस. प्रदीप सिंह बाजवा के नेतृत्व में महिला को 154 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला का नाम रानी है। इसकी पुष्टि करते हुए इंस. प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि ए.एस.आई कमलजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत नहर पुल रौंगला में मौजूद था, जहां उक्त माहला को जब शक के आधार रोक कर चैक किया तो उससे 154 ग्राम नशीला पाओडर बरामद हुआ। जिस के खिलाफ एन. डी. पी. एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
इंस. बाजवा ने कहा कि इस मामले में यह जांच की जायेगी कि यह पाओडर कहां से ले कर आए थे और आगे कहां ले कर जाना था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान किसी यदि किसी ओर की शमूलियत पाई गई तो उस के खि़लाफ़ भी बनती कानूनी कार्यवाही की जायेगी। दूसरी तरफ एक ओर केस में थाना पस्याना की पुलिस ने एक व्यक्ति शराब की 20 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम कुलवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव दिलावरपुर थाना पस्याना है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. निर्मल सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव सवाजपुर में मौजूद था, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उस से शराब की 24 बोतलें बरामद की। पुलिस ने इस मामले में एक्साईज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here