Edited By Vatika,Updated: 31 Jul, 2023 08:12 AM

सचिन के भारत आते ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पंजाब डेस्क: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को जल्द ही दिल्ली पुलिस भारत लाएगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल की टीम अजरबैजान पहुंची है जहां से उसका प्रत्यर्पण कर जल्द दिल्ली लाया जाएगा। स्पैशल सैल की काऊंटर इंटैलीजैंस यूनिट के 1 ए.सी.पी., 2 इंस्पैक्टरों समेत करीब 4 अधिकारियों की टीम उसे लेने पहुंची है। सचिन के भारत आते ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले गैंगस्टर सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट बनाकर फरार हो गया था। उसे बीते रविवार दिल्ली पुलिस के इनपुट पर अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया था। स्पैशल सैल के अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ने अपने बयानों में कबूला था कि उसके कहने पर ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी और उसकी पूरी साजिश को उसके भांजे सचिन बिश्नोई ने रचा था। बता दें कि पिछले साल 29 मई को 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एक दर्जन हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं।