रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, शताब्दी, शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस सहित इन स्पैशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 01 Jul, 2021 11:27 AM

approval to run these special trains including shatabdi shan e punjab express

कोविड-19 का प्रकोप कम होने पर उत्तर रेलवे ने अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में फिरोजपुर रेल मंडल में.......

जालंधर/जैतो/फिरोजपुर(गुलशन, पराशर, आनंद, कुमार): कोविड-19 का प्रकोप कम होने पर उत्तर रेलवे ने अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में फिरोजपुर रेल मंडल में चलने वाली नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस, हरिद्वार जाने वाली देहरादून एक्सप्रैस समेत 17 जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इनके अलावा 39 अनारक्षित (पैसेंजर) ट्रेनों को भी चलाने की मंजूरी दी है। इनमें से 10 फिरोजपुर मंडल के अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। ये पैसेंजर ट्रेनें मेल/एक्सप्रैस किराए के अनुरूप ही चलाई जाएंगी। 

फिरोजपुर मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रेनों में सफर करते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क पहन कर रखें। सामाजिक दूरी रखें और सैनीटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। 

जुलाई से चलने वाली अनारक्षित (पैसेंजर) ट्रेनें

  • जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी (04637/04638) 1 जुलाई से।
  • जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी (04633/04634) 3 जुलाई से।
  • अमृतसर-पठानकोट (04659) 1 जुलाई और पठानकोट-अमृतसर (04660) 2 जुलाई से। 
  • अम्बाला कैंट-लुधियाना-अम्बाला कैंट(04503/04504) 1 जुलाई से।
  • फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट (04626/04625) 1 जुलाई से। 
  • फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का (04627) 1 जुलाई और फाजिल्का-फिरोजपुर कैंट (04628) 3 जुलाई से।
  • लुधियाना-लोहियां खास-लुधियाना (04629/04630) 1 जुलाई से।
  • फाजिल्का-बठिंडा (04632) 1 जुलाई और बठिंडा-फाजिल्का (04631) 2 जुलाई से।
  • फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का (04643) 2 जुलाई और फाजिल्का-फिरोजपुर कैंट (04644) 1 जुलाई से। 
  • फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट (04636/04635) 1 जुलाई से चलेगी। 

बहाल की गई प्रमुख मेल व एक्सप्रैस ट्रेनें

  • (04067/04068) नई दिल्ली-अमृतसर- नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस स्पैशल 6 जुलाई से।
  • (04033/04034) जम्मू मेल एक्सप्रैस स्पैशल 5 और 6 जुलाई से। 
  • (04077/04078) दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रैस स्पैशल 5 व 6 जुलाई से।
  • (04561/04562) चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रैस स्पैशल 5 जुलाई से।
  • (04535/04536) कालका- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-कालका एक्सप्रैस स्पैशल 6 व 7 जुलाई से।
  • (04688/04687) अमृतसर-सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रैस स्पैशल 7 व 8 जुलाई से। 
  • (04690/04689) जम्मू तवी-काठगोदाम-जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रैस स्पैशल 11 व 13 जुलाई से।
  • (04692/04691) अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रैस स्पैशल 5 व 7 जुलाई से।
  • (04694/04693) जम्मू तवी-कानपुर सैंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रैस स्पैशल 6 व 7 जुलाई से।
  • (04696/04695) अमृतसर-कोच्चि वाली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रैस स्पैशल 11 व 14 जुलाई से।
  • (04698/04697) जम्मू तवी-बरौनी-जम्मू तवी मोरध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रैस स्पैशल 9 व 11 जुलाई से।
  • (04656/04655) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी-कटड़ा एक्सप्रैस स्पैशल 15 व 16 जुलाई से।
  • (04684/ 04683) अमृतसर-लाल कुआं-अमृतसर एक्सप्रैस स्पैशल 10 जुलाई से।
  • (04624/04623) फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रैस स्पैशल 5 व 6 जुलाई से।
  • (04663/04664) देहरादून-अमृतसर-देहरादून एक्सप्रैस स्पैशल 5 व 6 जुलाई से।
  • (04681/04682) नई दिल्ली-जालन्धर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रैस स्पैशल 5 व 6 जुलाई से।
  • (04666/04665) अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रैस स्पैशल 5 व 6 जुलाई से।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!