Edited By Vatika,Updated: 15 Sep, 2023 01:31 PM

इन इलाकों में अतीत में आतंकवादियों की, विशेष रूप से विदेशी भाड़े के आतंकियों की मौजूदगी रही है।
श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह (41) को 2021 में पदोन्नति के बाद शांतिपूर्ण स्थान पर तैनाती देने की पेशकश की गई तो उन्होंने त्वरित जवाब में कहा था, ‘नो सर’।
उन्होंने इसकी बजाय 19 राष्ट्रीय राइफल्स में बने रहने और कमान संभालने को वरीयता दी थी। इस बटालियन ने कई आतंकवादियों को ढेर किया है जिनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का ‘पोस्टर ब्वॉय’ कहा जाने वाला बुरहान वानी भी शामिल था। कर्नल सिंह के परिवार में पत्नी, 6 वर्ष का बेटा और 2 वर्ष की बेटी है।
उन्हें संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सेवा देने का अनुभव था और उन्हें 19 राष्ट्रीय राइफल्स में ‘सैकेंड-इन कमांड’ (उपकमांडर) रहने के दौरान सेना पदक से सम्मानित किया गया था। 19 राष्ट्रीय राइफल्स को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कोकेरनाग और वेरीनाग अचबल तथा इसके ऊंचाई वाले क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। इन इलाकों में अतीत में आतंकवादियों की, विशेष रूप से विदेशी भाड़े के आतंकियों की मौजूदगी रही है।