Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2023 08:27 AM

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
पंजाब डेस्क: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, 1 जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार 17 अप्रैल यानि आज से देशभर में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।
अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, यस बैंक की 500 से अधिक शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अमरनाथ श्रद्धालुओं को जम्मू और कश्मीर में पंजाब नैशनल बैंक की 6 शाखाओं और जम्मू-कश्मीर बैंक की 15 से अधिक शाखाओं में सुविधा मिलेगी। इस साल यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा।