पारुल विश्वविद्यालय से 15000 स्टूडेंट्स को मिल चुका प्लेसमेंट, कैम्पस में 18 लाख रहा अधिकतम पैकेज

Edited By Tania pathak,Updated: 16 Jun, 2020 04:42 PM

15 000 students from parul university have received placements

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्लेसमेंट और कैरियर डेवलपमेंट सेल द्वारा अकादमिक डिलिवरेबल्स के साथ औद्योगिक अपेक्षाओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए बनाया गया है...

वडोदरा(गुजरात): गुजरात राज्य के वडोदरा शहर मे स्थित पारुल विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक आज दिन तक 15000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 1500 से अधिक कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट मिला है। 2020 में पास होने वाले 1000 से अधिक विद्यार्थीओ को 400 से ज्यादा कंपनीओ में प्लेसमेन्ट मिला है और 2019 में पास हुए 1500 से ज्यादा विद्यार्थीओ को 600 से अधिक कंपनियों में जॉब मिली है। प्राथमिक पहलू को ध्यान में रखते हुए, पारुल विश्वविद्यालय - देश के सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालयों में से एक है, न केवल गुणवत्ता शिक्षा पर जोर देता है, बल्कि एक ऐसी शिक्षा जो अधिक उद्योग परिभाषित, रोजगारपरक और भविष्यपरक हो।

PunjabKesari

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्लेसमेंट और कैरियर डेवलपमेंट सेल द्वारा अकादमिक डिलिवरेबल्स के साथ औद्योगिक अपेक्षाओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए बनाया गया है। प्रशिक्षण प्लेसमेंट और कैरियर डेवलपमेंट सेल में कार्यों की तीन अलग-अलग रूप में बांटा गया हैं। उद्योग अकादमी सेल, कैरियर डेवलपमेंट सेल और प्लेसमेंट सेल। जिस के चलते प्रति वर्ष विश्वविद्यालय के 100 से ज्यादा विद्यार्थी क्वालिफाइड होते है । यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी फोर्चुन 500 कंपनियों मे अपनी सेवाए दे रहे है । इस साल इंजीनियरिंग मे सर्वोत्तम पैकेज 18 लाख और औसतन पैकेज 3.5 लाख, मेनेजमेन्ट में सर्वोत्तम पैकेज 12.4 लाख, औसतन पैकेज 4.5 लाख, सायन्स में सर्वोत्तम पैकेज 6.2 लाख, औसतन पैकेज 2.5 लाख, बीसीए एमसीए में सर्वोत्तम पैकेज 12.4 लाख, औसतन पैकेज ३ लाख, सोशल वर्क मे सर्वोत्तम पैकेज 2.8 लाख रहा था।

PunjabKesari

इसके अलावा, वर्ष 2020 के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट प्रोग्राम ने उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स को प्रदर्शित किया, जिसके परिणामस्वरूप 1000 छात्रों को 400 से अधिक कंपनियों में रखा गया, जो अभी भी जारी है। वर्ष 2019 का समापन 1500 से अधिक छात्रों के साथ हुआ, जिन्होंने अपना सपना कैरियर 650 कंपनियों के माध्यम से पूरा किया। अब तक, कुल 500 कंपनियों में 15,000 छात्रों को रखा गया है, जो छात्र प्लेसमेंट के लिए पारुल विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करते रहे हैं।

PunjabKesari

कैरियर के अवसरों की मांग में निरंतर वृद्धि के साथ पारुल विश्वविद्यालय अपने छात्रों, प्रमुख कंपनियों में नौकरी के विभिन्न अवसरों की सुविधा के लिए प्रबंधन कर रहा है। इनमें से कुछ कंपनियों मे Reliance Industries Ltd, Adani Foundation, 42 Gears, TCS, Infosys, Wipro, Capgemini, COGNIZANT, MRF, गेटवे ग्रुप, नील्सन, इंडियन ऑयल - Adad Gas Pvt Ltd, Asian Paints, Godrej and Boyce, Hettich भारत, एलेम्बिक, अल्ट्राटेक, ल्यूपिन, सन फार्मा, कैडिला फ़ार्मास्युटिकल्स शामिल है। इन कैंपस ड्राइव्स में हिस्सा लेने वाले छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स से 12.4 लाख की राशि के साथ-साथ 10 लाख तक के फेडरल बैंक के पैकेज के साथ 9.2 तक के आकर्षक पैकेज ऑफर हुए।

PunjabKesari

पिछले कैंपस ड्राइव ने छात्रों के लिए अनगिनत अवसर प्रदान किए और वर्तमान में 200 से अधिक छात्र वर्तमान में TCS में काम कर रहे हैं, लगभग 300 छात्र L & T के साथ हैं और 150 छात्र वर्तमान में TVS ब्रेक और 100 से अधिक ATOS, 100+ एबीसी बियरिंग्स और 50+ छात्र वर्तमान में इन्फोसिस में काम कर रहे हैं। छात्रों को भर्ती करने वाली कंपनियों में से कुछ में ईएसएसएआर भी शामिल हैं, जहां वर्तमान में 50 से अधिक छात्र काम कर रहे हैं, और लगभग 25 छात्र टाटा मोटर्स और दूसरे 25 इंडसइंड बैंक में हैं।

(ADVT)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!