Edited By Urmila,Updated: 15 Sep, 2024 01:28 PM
नशा तस्करी की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने की कोशिश करने वाले नंबरदार, गवाह व जमानती के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने काबू कर लिया ।
लुधियाना (गौतम) : नशा तस्कर की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने की कोशिश करने वाले नंबरदार, गवाह व जमानती के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने काबू कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग अलग बीएनसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस ने मानयोग एडिशनल एंड सैशन जज जसपिंदर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की है ।
उक्त आरोपी जीआरपी द्वारा नशा तस्करी के मामले में काबू किए गए आरोपी शाम लाल उर्फ शामा की जमानत देने के लिए कोर्ट में आए थे । जमानत के दस्तावेज इशर सिंह ने कोर्ट में पेश किए। जिनको नंबरदार गुरपीत सिंह व गवाह रोशन लाल ने तसदीक किया था । जब वह मानयोग कोर्ट की तरफ से दस्तावेजों को वैरीफाई किया गया तो उनके दस्तावेज फर्जी निकले जिस पर कोर्ट की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया । जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here