MLA पराशर ने हरगोबिंद नगर में शुरू करवाया ट्यूबवेल व सड़कों का निर्माण, 50 लाख की आएगी लागत

Edited By Vatika,Updated: 21 Sep, 2023 12:47 PM

mla parashar started construction of tube wells and roads in hargobind nagar

लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हल्का सेंट्रल की नुहार बदलने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।

लुधियाना ( हितेश) : हरगोबिंद नगर में सड़कों का निर्माण व  नया ट्यूबवेल विधायक अशोक पराशर पप्पी द्वारा शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक हल्का सेंट्रल के लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया गया है। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हल्का सेंट्रल की नुहार बदलने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।

जिसके तहत विभिन्न हिस्सों में पानी-सीवरेज की नई लाइनें बिछाने, टयुबवैल लगाने, गलियों -सड़कों के निर्माण व पारकों की कायाकल्प के अधर में लटके काम शुरू व पूरे करवाने के साथ नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। विधायक पराशर ने बताया कि हरगोबिंद नगर में ट्यूबवेल व सड़कों के  निर्माण पर 50 लाख की लागत आएगी।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!