विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाला गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 13 Feb, 2023 12:10 PM

cheater arrested in the name of sending abroad

विदेश भेजने के नाम पर जाली विजिटर वीजा लगवाते हुए 23 लाख की ठगी मारने के एक मामले में

खन्ना : विदेश भेजने के नाम पर जाली विजिटर वीजा लगवाते हुए 23 लाख की ठगी मारने के एक मामले में पुलिस जिला खन्ना के अधीन पड़ते थाना पायल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कथित आरोपी की पहचान शमशेर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 पायल के रूप में हुई है।

थाना पायल के एस.एच.ओ. कुलजिंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्त्ता गुरमुख सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 दाऊमाजरा रोड पायल ने बताया था कि वह विदेश जाने का इच्छुक था तथा उसकी दोस्ती शमशेर सिंह धालीवाल के साथ थी, जोकि पायल इलाके में मोबाइल फोन की दुकान चलाता है तथा उसका छोटा भाई मनजिंदर सिंह कई वर्षों से अरब देश में रहता है। इसी दौरान अक्तूबर 2021 को मनजिंदर सिंह विदेश से वापस पायल आया तो दोनों भाई उसके घर से मिलने आए तथा जब शमशेर सिंह ने उसके कनाडा जाने की बात अपने भाई को बताई तो उसके भाई ने उसे भरोसा दिया कि वह एक महिला ट्रैवल एजेंट को जानता है जोकि उसे भेज देगी।

जिसके बाद मनजिंदर सिंह तथा शमशेर सिंह धालीवाल ने उसे रायकोट में एजेंट अमनदीप कौर तथा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के साथ मिलवाया तथा उनका कनाडा जाने के लिए 23 लाख रुपए में बात हो गई। इसके बाद शिकायतकर्त्ता गुरमुख सिंह ने शमशेर सिंह, उसके भाई मनजिंदर सिंह तथा महिला एजेंट अमनदीप को अलग-अलग रूप में 23 लाख रुपए भी दे दिए। इसी दौरान कथित आरोपियों ने उसका जाली विजिटर वीजा बनवाया और उसे कहा कि उसकी फ्लाइट है और वह उसे अपने साथ दिल्ली ले गए जहां उसे घुमा फिराकर उससे 23,000 नगद लेकर फिर वापस आ गए और उसके बाद उन्होंने उसे विदेश नहीं भेजा। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने कथित आरोपियों से अपने पैसे, पासपोर्ट और अन्य कागज वापस मांगे तो यह व्यक्ति टालमटोल करने लगे, जिसके बाद उसने 21 जुलाई 2022 को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी।

जांच अधिकारी सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल करने के बाद 2 व्यक्तियों तथा महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!