Edited By Vatika,Updated: 14 Dec, 2019 01:29 PM

खन्ना जिला पुलिस के अधीन आते गांव फैजगढ़ में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
खन्ना: खन्ना जिला पुलिस के अधीन आते गांव फैजगढ़ में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस मौके सिविल अस्पताल में उपचाराधीन अमरजीत सिंह (50) पुत्र बाबू राम सिंह निवासी ढक का कोटला ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है।
काम निपटाने के बाद वह अपने घर पैदल ही आ रहा था, रास्ते में फैजगढ़ बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया और टिप्पर का टायर उसके पांव से गुजर गया, जिस कारण वह घायल हो गया। पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने परिवार वालों की मदद से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। मौके पर टिप्पर चालक भागने में कामयाब रहा। पुलिस को मामले की सूचना देने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।