Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 May, 2025 11:41 PM

उत्तर कश्मीर के बारामुला ज़िले में रविवार को अचानक आए तेज़ तूफ़ान ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया और कई इलाक़ों से नुक़सान की रिपोर्टें सामने आई हैं।
बारामुला (रिजवान मीर) : उत्तर कश्मीर के बारामुला ज़िले में रविवार को अचानक आए तेज़ तूफ़ान ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया और कई इलाक़ों से नुक़सान की रिपोर्टें सामने आई हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेज़ और झोंकेदार हवाएं कस्बों और गांवों से होकर गुज़रीं, जिनमें विशेष रूप से चंदिलोरा और तंगमर्ग बाज़ार प्रभावित हुए। तंगमर्ग में कई दुकानदारों ने मामूली ढांचागत नुक़सान की शिकायत की, जैसे कि साइनबोर्ड उड़ जाना और कांच की खिड़कियों का टूटना। चंदिलोरा में लोगों ने पेड़ों की टूटी हुई शाखाओं और बिजली आपूर्ति में बाधा की सूचना दी। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति के नुक़सान का आकलन जारी है। प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।