Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2025 01:05 PM

सूत्रों ने बताया कि डॉ. अदील और जसीर बिलाल समेत 2 मुख्य आरोपी तलाशी वाली टीमों के साथ हैं।
अनंतनाग (मीर आफताब): नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को दिल्ली ब्लास्ट केस के सिलसिले में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जंगलों में तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि डॉ. अदील और जसीर बिलाल समेत 2 मुख्य आरोपी तलाशी वाली टीमों के साथ हैं। सूत्रों ने बताया कि NIA टीम के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी भी थी। NIA टीम को डॉ. अदील और जसीर बिलाल जंगल वाले इलाके में ले गए।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली ब्लास्ट केस के 2 मुख्य आरोपियों के खुलासे पर जंगल वाले इलाके से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं। जांच करने वालों का मानना है कि डॉ. अदील, डॉ. उमर का करीबी साथी था, जिसने 10 नवंबर को दिल्ली के मशहूर लाल किले के पास कार में हुआ हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट में कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।
इन्वेस्टिगेटर के मुताबिक, जसीर बिलाल ड्रोन एक्सपर्ट है और उसे इस साल नवंबर में दिल्ली ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार किया गया था। अदील और जसीर दोनों उस व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हैं जिसका जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। मॉड्यूल के 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है जो दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here