मकसूदां सब्जी मंडी में निर्माणाधीन स्टील शैड गिरा

Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2020 09:24 AM

steel shed under construction falls in maksudan vegetable market

पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा नई मकसूदां सब्जी मंडी में निर्माणाधीन 150 बाई 400 फुट साइज का स्टील शैड बाद दोपहर सवा 3 बजे अचानक धराशायी हो

जालंधर (शैली): पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा नई मकसूदां सब्जी मंडी में निर्माणाधीन 150 बाई 400 फुट साइज का स्टील शैड बाद दोपहर सवा 3 बजे अचानक धराशायी हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ, मंडी बंद थी। अगर यही हादसा सुबह हुआ होता तो सैंकड़ों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। मंडी में सब्जी बिक्री का कार्य पिछली फड़ों पर होने के कारण इस निर्माणाधीन फड़ में भी सुबह कुछ रिटेलर बैठे हुए थे। 

मौके पर मौजूद फ्रूट मंडी इंद्रजीत नागरा व कांग्रेस प्रवासी सैल के नेता रविशंकर गुप्ता ने बताया कि वह फ्रूट मंडी के फड़ पर खड़े थे कि अचानक उनको तेज आवाज आई। जब वे उस तरफ भागे तो शैड के पिल्लर एक दूसरे पर गिरते हुए ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। शैड के पिल्लरों के बीच कोई सपोर्ट नहीं थी। मार्कीट कमेटी सचिव सुखदीप सिंह ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा होलसेल व रिटेल कारोबार को अलग-अलग जगह शिफ्ट करने के मद्देनजर उपरोक्त शैड का निर्माण अप्रैल 2019 में शुरू किया गया था जिसका टैंडर करीब 1 करोड़ 63 लाख में दिया गया था और इस निर्माण को पूरा करने का समय 31 मार्च 2020 था व काम अंतिम चरण में चल रहा था। गौरतलब है कि गत रात्रि चली तेज आंधी में शैड खड़ा रहा लेकिन आज अचानक गिर गया। डी.एम.ओ दविन्द्र सिंह द्वारा संबंधित एक्सीयन को जानकारी देते हुए जांच करवाने की मांग की है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!