मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे देह व्यापार के खिलाफ शिवसेना के खोला मोर्चा

Edited By Vaneet,Updated: 30 Jun, 2020 10:43 AM

shiv sena opened front against body trade in the name of massage parlor

शहर में कई स्थानों पर मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार करवाया जा रहा है जिससे हमारे समाज को नर्क में धक्केलनी की.,...

जालंधर(पुनीत): शहर में कई स्थानों पर मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार करवाया जा रहा है जिससे हमारे समाज को नर्क में धक्केलनी की कोशिश की जा ही है। उक्त बातों का प्रगटावा शिवसेना समाजवादी के चेयरमैन पंजाब नरिन्द्र थापर ने पुलिस कमीश्नर कार्यालय परिसर में अपने विचार रखते हुए कहा। 

इस संबंध में उन्होंने देह व्यापार के धंधे के खिलाफ डी.सी.पी लॉ एंड आर्डर बलकार सिंह को मांग-पत्र देकर कार्रवाई करने की दरख्वास्त करते हुए कहा कि यह समाज में बीमारियां फैला रहे है। थापर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज, राष्ट्रीय चेयरमैन हनी भारद्वाज के दिशा-निर्देश पर जालंधर का विंग कड़े स्तर पर कार्य कर रहा है। बलकार सिंह को मांग-पत्र सौंपने वालों में युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी, युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह वा सचिव पंजाब अश्विनी बंटी व मीडिया पंजाब प्रभारी राजीव धामी, उप प्रभारी सन्नी की अगुवाई में उनके साथ वाइस प्रधान पंजाब जस्सा अलीपुरिया वा वाइस चेयरमैन सुनील मामदु, राहुल शर्मा, चन्द्र प्रकाश मौजूद रहे। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!