Edited By Urmila,Updated: 09 Jun, 2023 12:53 PM

जालंधर-पठानकोट हाईवे से सटी धोगड़ी रोड पर सरफेस वाटर प्रोजैक्ट तहत पीने के पानी के पाइप डालने के बाद रोड बनाने का काम आज तक नहीं हो पाया है।
जालंधर: जालंधर-पठानकोट हाईवे से सटी धोगड़ी रोड पर सरफेस वाटर प्रोजैक्ट तहत पीने के पानी के पाइप डालने के बाद रोड बनाने का काम आज तक नहीं हो पाया है। इस कारण 9 किलोमीटर लंबी रोड के किनारे बसी 10 से अधिक कॉलोनियों और 8 से अधिक गांवों के लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं। इस रोड पर वैसे ही पैदल निकलना मुश्किल है लेकिन जब बरसात हो जाती है तो हालात और बदतर हो जाते हैं। प्रशासन की कार्यप्रणाली से लोग इतने ज्यादा दुखी हैं कि किसी को अपनी समस्या तक नहीं बता सकते। इस रोड को बनाने के लिए कई बार कॉलोनियों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई हल नही निकला। दो दिन पहले हुई बरसात ने पूरी रोड पर कीचड़ कर दिया है, जिसमें से निकलना काफी मुश्किल हो गया है।
रोड के बीच गड्डों के कारण गिर रहे राहगीर
धोगड़ी रोड पर जहां तक पीने के पानी की बड़ी पाइपें डाली गई हैं, वहां तक इतने ज्यादा गड्डे हैं कि कोई भी वाहन लेकर गुजरे तो डर रहता है कि कहीं फंस ही न जाए। टू व्हीलर चालक तो कई बार गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं। रात के समय इस रोड से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। लोगों का कहना है कि जब किसी नेता को इन कॉलोनियों से वोट लेनी होती है तो रोड के हालात सही करवा देते हैं लेकिन वे भी नहीं किए जा रहे हैं और न ही कोई मंत्री आ रहा है। कॉलोनियों के निवासियों का कहना है कि इस बार निगम के चुनावों में जब तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाला जाता तब तक किसी भी नेता को मोहल्लों में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
सैंकड़ों दुकानदारों की दुकानदारी हो रही प्रभावित
इस रोड पर 300 से ज्यादा दुकानें हैं। इन दुकानों पर केवल कॉलोनियों व गांवों के ग्राहक ही जाते हैं। बाहरी कोई भी ग्राहक इस रोड पर जाना ही नहीं चाहता। जिस कारण दुकानदारों की दुकानदारी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई दुकानदारों ने तो दुकानें बंद कर दी हैं। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे गड्ढे भरने के लिए मलबा डालकर पैचवर्क भी किया है। जिन दुकानदारों की दुकानें गलियों में हैं उन्हें तो कुछ राहत है लेकिन बाकी दुकानदारों का काम बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। लोगों ने कई बार रोड को बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत की और मांग रखी कि जल्द रोड को बनाया जाए।
प्रदर्शन और हाईवे तक जाम किए, नहीं हुआ हल
राओवाली में बाजीगर कॉलोनी के लोगों ने कहा कि रोड की खस्ता हालत को ठीक करवाने के लिए इलाके के लोगों ने कई बार प्रदर्शन भी किए और हाईवे तक जाम किए लेकिन रोड नहीं बनाई गई। अब न तो किसी मंत्री तक पहुंच कर रहे हैं और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी के पास। क्योंकि सुनवाई नहीं हो रही है। हालात ऐसे हैं कि एक बार घर से निकल जाएं तो दोबारा निकलने से डर लगता है। क्योंकि रोड के बीचो-बीच गड्डे हैं और बरसात में तो वैसे ही हालात बुरे हो जाते हैं। इस मौके पर अजीत कुमार, पंकज कुमार, गुप्ता, दिलीप कुमार, भजन कोर ,गुप्ता, विपन जोगी एच.आर. शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here