कैंट बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही लोगों के लिए बनी मुसीबत, जमकर हो रहा विरोध

Edited By Urmila,Updated: 14 Apr, 2024 03:21 PM

negligence of cantt board officials has become a problem for the people

जालंधर छावनी में एम ई एस के ट्रीटमेंट प्लांट के साथ कंपोस्टिंग ग्राउंड में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा रोजाना टनो के हिसाब से वहां कूड़ा फेंका जाता है।

जालंधर (दुग्गल): जालंधर छावनी में एम ई एस के ट्रीटमेंट प्लांट के साथ कंपोस्टिंग ग्राउंड में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा रोजाना टनो के हिसाब से वहां कूड़ा फेंका जाता है और  कूड़े से खाद बनाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से वहां पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट स्थापित किए गए हैं। परंतु हैरान करने वाली बात यह है कि उन प्रोजेक्ट को चलाने के लिए वहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। 

PunjabKesari

सिविल मेंबर्स पुनीत शुक्ला सहित आसपास के लोगों ने  मौके पर पहुंचकर स्थिति का  जायजा लिया तो कूड़े को लगाई गई आग को देखकर वह खुद हैरान हो गए। उन्होंने बिजली के साथ चलने वाले प्रोजेक्ट का जायजा भी लिया जो पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़े हैं। बसंत एवेन्यू कॉलोनी के रहने वाले नितिन भारद्वाज ने कहा कि उसके माता और पिता कूड़े से उठने वाले धुएं के कारण दमे जैसी घातक बीमारी के शिकार हो चुके हैं।

PunjabKesari

इसी तरह कॉलोनी के  लोगों ने बताया कि कंपोस्टिंग ग्राउंड में आग लगाने का सिलसिला पिछले 5 वर्षों से चल रहा है। शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात पाने तथा कैंट बोर्ड अधिकारियों पर कार्रवाई करवाने के लिए  कॉलोनी के लोग प्रदूषण बोर्ड तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को शिकायत दर्ज करवाएंगे। वहीं सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कूड़े को आग लगाने के पीछे कैंट बोर्ड का कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया तो वह इसकी कार्रवाई करवायेंगे।

PunjabKesari

स्वच्छता अधिकारी सुरजीत राम से बात की गई तो उन्होंने आग लगाने का दोष किसी और पर थोप दिया। प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह सोमवार को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!