PICS: श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा, लोग इस रूट का करें प्रयोग

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Feb, 2021 03:54 PM

light festival of sri guru ravidas maharaj ji in jalandhar

श्री गुरु रविदास महाराज जी का 644वां प्रकाश पर्व शनिवार यानि कि 27 फरवरी को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व संबंधी.......

जालंधर(सोनू): श्री गुरु रविदास महाराज जी का 644वां प्रकाश पर्व शनिवार यानि कि 27 फरवरी को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व संबंधी आज महानगर जालंधर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम जी सहित बस्तियों से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन ज्योति चौंक, कंपनी बाग चौंक, बस्ती अड्डा, फुटबाल चौंक, नकोदर चौंक सहित अलग-अलग चौंकों से होते हुए फिर श्री गुरु रविदास धाम में खत्म होगा। 

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी को बड़े ही बढ़िया ढंग के साथ सजाया गया है। शानदार पालकी का आयोजन किया गया है। पालकी को गुलाबी रंग के फूलों के साथ सजाया गया है। इस दौरान संगत अलग-अलग सोसायटियों की तरफ से जगह-जगह पर लंगर का भी प्रबंध किया गया है। 

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

शोभा यात्रा के रास्ते को झंडियों के साथ सजाया गया है और शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए जगह-जगह पर स्वागती मंच लगाए गए। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब आया हुआ है और सभी ओर वातावरण श्री गुरु रविदास जी की महिमा के साथ आनंदमयी हो गया है। इस मौके आम आदमी पार्टी के नेता और विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा सहित अन्य भी कई राजनीतिक नेताओं ने नगर कीर्तन में शिरकत की। 

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

बता दें कि बूटा मंडी स्थित सत्गुरु रविदास धाम के प्रधान और पूर्व मेयर सुरिन्दर महे की ओर से संगत से अपील की गई है कि नगर कीर्तन दौरान संगत मास्क पहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी करे। कमेटी की ओर से इस काम के लिए सेवकों को तैनात किया गया है। 

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

यह भी बता दें कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया हुआ है जिससे यातायात को सुचारू ढंग के साथ बहाल रखा जा सके। इसके इलावा डाईवरशन प्वाइंट और पार्किंग स्थान के बारे में भी जानकारी दी चुकी है। जिस रूट से विशाल शोभा यात्रा निकलेगी, उस रूट पर हर तरह के ट्रैफिक की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार शर्मा और ए.सी.पी. ट्रैफिक हरबिन्दर सिंह भल्ला ने बताया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर 25 से 28 फरवरी तक सत्गुरू रविदास धाम बूटा मंडी पर सालाना जोड़ मेला मनाया जा रहा है।

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

शहर में आज निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा सत्गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर बरास्ता गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, लव-कुछ चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई-हीरां गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा, डा. अम्बेडकर चौक, श्री गुरु रविदास चौंक से होते हुए सत्गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में सम्पन्न होगी। 

PunjabKesari,light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

इस रूट का करें इस्तेमाल
26 फरवरी को सुबह 8 से रात 10 बजे तक जालंधर शहर से कपूरथला आने-जाने वाली सभी बसें, हैवी व्हीकल्ज डा. अम्बेडकर चौंक, कपूरथला चौक बरास्ता बस्ती बावा खेल रूट की जगह पी.ए.पी. चौक बरास्ता करतारपुर-कपूरथला रोड का प्रयोग करेंगे। लेकिन कपूरथला साइड से बरास्ता बस्ती बावा खेल आने-जाने वाले दोपहिया वाहन और गाड़ियां आदि कपूरथला चौक बरास्ता वर्कशाप, मकसूदां चौक और फिर नेशनल हाइवे रोड का प्रयोग करेंगे।

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक ने कहा कि 25 से 28 फरवरी तक और शोभा यात्रा दौरान मनाही वाले रास्तों का बिल्कुल भी प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए रूट का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के 150 कर्मचारी और थाना पुलिस डायवर्ट किए रास्तों पर ड्यूटी देंगे, जबकि अन्य फोर्स भी तैनात रहेगी।

PunjabKesari, light festival of Sri Guru Ravidas Maharaj Ji in Jalandhar
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!