सलवार-सूट पहन रिंग में उतरने वाली कविता आज देगी खली की स्टूडेंट को टक्कर

Edited By Updated: 18 Jun, 2016 01:40 PM

khali woman wrestler bb bull bull knocked down by former mma champion kavita new

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें सलवार-कमीज पहने हरियाणा की कविता

जालंधरः सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें सलवार-कमीज पहने हरियाणा की कविता प्रोफैशनल रैसलर के छक्के छुड़ाती हुर्इ नजर आर्इ थी। बताया जा रहा है कि कविता ने अब द ग्रेट खली की स्टूडेंट बुलबुल का चैलेंज स्वीकार किया है, जिसे पूरा करना के लिए आज वह रिंग में उतरेंगी। 

 

फाइटिंग के दौरान किया खुला चैलेंज

दरअसल, दिल्ली की रहने वाली बुलबुल  ने गत शनिवार फाइटिंग के दौरान पूरे देश के पुरुष एवं महिला पहलवानों को चैलेंज किया था कि कोर्इ भी उसे हराकर दिखाए। इसे हरियाणा की रहने वाली पहलवान कविता ने बड़े जोश से स्वीकार किया है। इस पर खली ने बताया कि उनकी एकेडमी में सप्ताह के हर शनिवार को सैटरडे नाइट के नाम से फाइटिंग शो होता है, जिसमें बुलबुल पिछले एक साल से उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही है जबकि कविता को 3 सप्ताह ही हुए है। 

 

कविता पेशे से है प्रोफैशनल रेसलर

कविता पेशे से प्रोफैशनल रेसलर हैं और वे डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. रैसलर द ग्रेट खली के सुपर स्टार्स में शामिल हैं। कविता की रिंग में इतनी फुर्तीली हैं कि पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटर द ग्रेट खली भी उनके कायल हो गए हैं। द ग्रेट खली की एकैडमी में आए हुए अभी सिर्फ तीन हफ्ते हुए हैं। इन तीन हफ्तों में कविता ने अपनी फाइट से खली को भी अपना दीवाना बना लिया है। 

सैटरडे नाइट शो में होगा जीत-हार का फैसला

गांव कंगनीवाल में स्थित खली की कांटिनैंटल रेसलिंग एंटरटेनमैंट एकेडमी में 18 जून यानि के शनिवार को बुलबुल और कवीता की शाम 7 बजे फाइट करवार्इ जाएगी। खली ने बताया कि सैटरडे नाइट में करीब 10 फाइटिंग करवार्इ जाएंगी, जिसमें जीत हार का फैसला होगा। कविता के सामने बीबी बुलबुल और द ग्रेट खालसा की जोड़ी होगी जबकि उन्हें हरियाणा के साहिल का साथ मिलेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!