Edited By Vatika,Updated: 27 Jul, 2019 01:15 PM

आम चुनाव में परिवार की 9 में से 5 वोटें पडऩे के बाद सुर्खियों में आए आजाद उम्मीदवार नीटू शटरां वाला अब जालंधर लोकसभा क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
जालंधरः आम चुनाव में परिवार की 9 में से 5 वोटें पडऩे के बाद सुर्खियों में आए आजाद उम्मीदवार नीटू शटरां वाला अब जालंधर लोकसभा क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मीडिया में इतनी कवरेज शायद चुनाव जीतने के बाद किसी उम्मीदवार को भी न मिली हो जितनी नीटू शटरां वाला को मिली है।

इंटरव्यू में किया खुलासा
वह आज सोशल मीडिया का किंग बन चुका है लेकिन उसके साथ उसी के साथियों ने दग़ा कर दी। जी हां नीटू शटरां वाले के अकाउंट में पैसे उसके दोस्त ने ही धोखे से निकाल लिए। इस बात का खुलासा खुद नीटू ने एक टी.वी. चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है। सोशल मीडिया पर किंग बनने के बाद उसके अकाउंट में लोगों द्वारा पैसे डालने की बात पर नीटू ने कहा कि उसके पास कोई पैसे नहीं आए, सभी साथ वाले ही खा गए।

फगवाड़ा से लड़ेगा उपचुनाव
नीटू शटरां वालां ने बताया कि उसकी 3 फिल्में जल्द ही आने वाली है,जिसमें वह पिज्जा ब्वाय, नेता तथा पुलिस कर्मी का रोल निभा रहा है। फिल्मों की काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। दोबारा चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वह फगवाड़ा से उपचुनाव अवश्य लड़ेगा क्योंकि पंजाब की जनता बेरोजगारी,नशे तथा अन्य समस्याओं से जूझ रहा है।