Edited By Kamini,Updated: 05 Mar, 2025 03:17 PM

पंजाब सरकार द्वारा फेरबदल का दौर लगातार जारी है। पंजाब के सब-रजिस्ट्रारों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल के बीच सरकार ने पंजाब में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा फेरबदल का दौर लगातार जारी है। पंजाब के सब-रजिस्ट्रारों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल के बीच सरकार ने पंजाब में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। पंजाब सरकार ने तुरन्त प्रभाव से तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों व सब-रजिस्ट्रारों/ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रारों के तबादले आदेश दिए हैं। जारी हुई सूची के अनुसार 235 अधिकारियों के तबादले हुए है, जिनमें हरसिमरन सिंह, जगसीर सिंह मित्तल, राजविंद्र कौर, हरमनप्रीत चीमा, अशोक कुमार, कमलप्रीत सिंह सहित अन्य शामिल है। सूची निम्नलिखित है :-










