जेल से छूटने के बाद हाईवे पर करते थे ये हरकत, 3 आरोपी चढ़े CIA के हत्थे

Edited By Urmila,Updated: 16 Apr, 2024 02:30 PM

after being released from jail they used to do these things on the highway

देहात के सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस द्वारा हाईवे पर तेजधार हथियारों की नोक पर राहगीरों को डरा-धमकाकर उनसे लूटपाट करने वाले 3 लोगों को काबू किया है।

जालंधर: देहात के सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस द्वारा हाईवे पर तेजधार हथियारों की नोक पर राहगीरों को डरा-धमकाकर उनसे लूटपाट करने वाले 3 लोगों को काबू किया है। एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम जी.टी. रोड काला बकरा के पास मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि संदीप कुमार उर्फ विशाल उर्फ घोड़ा पुत्र निर्मल सिंह निवासी किराएदार प्लास्टिक फैक्टरी मोहल्ला भीम नगर निकट नूरपुर अड्डा जालंधर अपने साथी अक्षय उर्फ भुगा पुत्र गौरा गिरी निवासी हरदयाल नगर घुगी थाना-8 तथा मोहित कुमार उर्फ राजा पुत्र सोमपाल निवासी संतोखपुरा थाना-8 जोकि लूटपाट तथा चोरी करने के आदी हैं।

संदीप कुमार उर्फ घोड़ा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं तथा वह जेल से जमानत पर बाहर आया है। उक्त तीनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करते हैं। उक्त आरोपी चोरी के मोटरसाइिकल पर सवार होकर लूटे हुए मोबाइल फोन बेचने की फिराक में जालंधर-भोगपुर की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस ने थाना भोगपुर में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर विशेष नाकेबंदी कर चैंकिग शुरू कर दी।

कुछ समय के बाद मोटरसाइिकल पर सवार 3 युवक नाके की तरफ आते पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों को काबू कर उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपनी पहचान संदीप उर्फ विशाल, अक्षय, मोहित के रूप में बताई। जिस मोटरसाइकिल वे तीनों सवार थे, वह भी पुलिस जांच के दौरान चोरी का निकला। तीनों से 7 मोबाइल फोन तथा 2 तेजधार हथियार बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।

संदीप ने 2 सितम्बर 2023 को जेल से बाहर आने के बाद हाईवे लुटेरा गैंग बनाया हुआ था। डी.एस.पी (डी) लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी लूटपाट के बाद नशा करने के आदी थे और उन्होंने अब तक करीब 21 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइिकल, 7 मोबाइल फोन तथा 2 दातर बरामद हुए हैं।

फैक्टरी वर्करों व ट्रकों में सो रहे ड्राइवरों को बनाते थे निशाना

एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपी संदीप कुमार हाईवे लुटेरा गैंग का मुख्य सरगना है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धोगड़ी, पठानकोट बाईपास, लम्बा पिंड, फोकल प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रामामंडी, परागपुर रोड हाईवे इलाकों में दहशत फैलाई हुई थी जिसका शिकार अक्सर प्रवासी व्यक्ति जोकि फैक्टरियों में काम करते है, तथा ट्रकों में सो रहे ड्राइवर होते थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!