Edited By Sunita sarangal,Updated: 11 Oct, 2019 09:57 AM

गोराया अनाज मंडी में बने सेवा केन्द्र में पिछले करीब एक महीने से आधार कार्ड का काम करवाने आते उपभोक्ताओं को बैरंग वापस भेजा जा रहा है
गोराया(स.ह.): गोराया अनाज मंडी में बने सेवा केन्द्र में पिछले करीब एक महीने से आधार कार्ड का काम करवाने आते उपभोक्ताओं को बैरंग वापस भेजा जा रहा है जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सेवा केन्द्र में आधार कार्ड का काम करवाने आए उपभोक्ताओं ने कहा कि वे करीब एक महीने से यहां काम करवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, जहां से उन्हें यह कह कर वापस भेज दिया जाता है कि उनका सिस्टम खराब है, लेकिन उसे ठीक किसने करवाना है यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
जब इस बाबत सेवा केन्द्र की सीनियर आप्रेटर मैडम अमन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पिछले करीब एक माह से उनके सेवा केन्द्र का जी.एस.एम. खराब है। इसके कारण यहां आधार कार्ड का काम नहीं हो रहा है। इस संबंध में एस.डी.एम. फिल्लौर डा. विनीत कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उनके नोटिस में यह मामला आज आया है, शुक्रवार को वह इसकी जांच करवाएंगे।