माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन 54,700 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी बूंदें

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 17 Jun, 2019 10:42 AM

54 700 children pouring polio drops

पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 18 जून तक आयोजित माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन रविवार को विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर नवजन्मे से 5 वर्ष तक के कुल 57,400 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं।

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 18 जून तक आयोजित माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन रविवार को विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर नवजन्मे से 5 वर्ष तक के कुल 57,400 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं। 

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि इस राऊंड के तहत गठित की गई 1089 टीमों ने शहरी क्षेत्रों में 41,846 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 12,854 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिला दी हैं। जो बच्चे अभी पोलियोरोधी बूंदें पीने से वंचित रह गए हैं, उन्हें सोमवार तथा मंगलवार को बूंदें पिलाई जाएंगी। इस पल्स पोलियो राऊंड की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन डा. बग्गा ने दोपहर बाद अपने कार्यालय में सुपरवाइजर्स व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इस 3 दिवसीय राऊंड के लिए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूरा किया जाए और स्लम क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!