Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2024 03:52 PM
लोग दहशत में के साए में जीवन यापन कर रहे हैं और उनकी बेबसी का तमाशा विभाग और सरकार मूक बनकर देख रही है।
हाजीपुर: पुलिस स्टेशन हाजीपुर और ब्लाक तलवाड़ा के अधीन पड़ते गांव नारनौल के लोग दहशत में के साए में जीवन यापन कर रहे हैं और उनकी बेबसी का तमाशा विभाग और सरकार मूक बनकर देख रही है। अगर कंडी नहर टूट जाती है तो गांव में मचेगी भारी तबाही जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और नहर विभाग की होगी।
इस संबंध में गांव नारनौल के रोशन लाल शर्मा तथा राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि करीब एक माह से हमारे गांव के करीब 25 से 30 लोगों के घरों में कंडी नहर की सेम का पानी निकल रहा है। इसके बारे में हम लोगों ने कई बार संबंधी विभाग व सरकार के नुमाइंदों को बताया, पर उन्हें हमारी चिंता कहां है। वह तो अपने चुनावों में लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं कि विभाग या राजनीतिक लोग आए नहीं आते,लेकिन हम लोगों को झूठी तसल्ली देकर चले जाते हैं। इस समय हालात यह है कि नहर की सेम का पानी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस पानी से या हमारे मकान गिर जाएंगे या नहर टूट गई तो हम भी साथ में बह जाएंगे। उन्होंने सरकार और विभाग को चेतावनी दी है कि अगर नहर टूटने से गांव में तबाही मची तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और विभाग की होगी।