Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Aug, 2023 11:52 PM

टांडा पुलिस ने मुनका गांव के पास से एक व्यक्ति को नशीले पाऊडर के साथ गिरफ्तार किया है।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): टांडा पुलिस ने मुनका गांव के पास से एक व्यक्ति को नशीले पाऊडर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख टांडा इंस्पैक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देशों के तहत नशा विरोधी अभियान के तहत एस.आई. गुरविंदर सिंह की टीम ने सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मस्कीन अली पुत्र मुहम्मद रमजान निवासी फौजी कॉलोनी मॉडल टाऊन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम गश्त के सिलसिले में अहियापुर से मुनक कला गांव की ओर गयी तो रास्ते में मस्कीन अली को 308 ग्राम नशीले पाऊडर के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में उस व्यक्ति का नाम भी बता दिया है जिससे वह नशीला पदार्थ लाया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में नामित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।