मां के साथ दुकान पर गया 4 वर्षीय मासूम बच्चा लापता

Edited By Mohit,Updated: 01 Nov, 2018 09:43 PM

child missing police hoshiarpur

थाना मॉडल टाऊन के अधीन आते मोहल्ला कीर्ति नगर में वीरवार दोपहर के समय उस समय सनसनी सी मच गई जब मां के साथ दुकान पर गया 4 वर्षीय मासूम बच्चा सूरज पुत्र रामू यादव ...

होशियारपुर(अमरेन्द्र): थाना मॉडल टाऊन के अधीन आते मोहल्ला कीर्ति नगर में वीरवार दोपहर के समय उस समय सनसनी सी मच गई जब मां के साथ दुकान पर गया 4 वर्षीय मासूम बच्चा सूरज पुत्र रामू यादव मूल निवासी समस्तीपुर (बिहार) अचानक रहस्यमय हालात में लापता हो गया। मां बबीता की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ही पुरहरीरां पुलिस चौकी व थाना मॉडल टाऊन पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाऊन के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर भरत मसीह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर मासूम सूरज की तलाशी अभियान में तेजी कर स्वंय मामले की तहकीकात में जुट गए। रही है।

PunjabKesariफिल्मी स्टाइल में लापता हुआ सूरज
कीर्ति नगर में मुहल्ले के लोगों के बीच लापता हुए मासूम बच्चा सूरज की मां बबीता ने रोते हुए पुलिस को बताया कि वह दोपहर बाद अपने 4 वर्षीय बेटे सूरज को साथ ले दवा खरीदने दुकान पर आई थी। बबीता ने पुलिस को बताया कि जब वह बेटे के साथ घर लौटने लगी तो अचानक सामने से कार व पीछे से ट्रैक्टर ट्राली आ गया। दोनों वाहनों के गुजरने के बाद उसने देखा कि सूरज गायब है। आसपास के लोगों से पूछा तो सभी कह रहे कि हमने नहीं देखा है। बबीता ने रुंधे गले से पुलिस से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि मेरे बेटे को तलाश कर ला दीजिए। किसी ने उसके जिगर के टुकड़े का अपहरण कर लिया है।

लापता चल रहे सूरज जल्द होगा मां के गोद में: भरत मसीह
संपर्क करने पर थाना मॉडल टाऊन के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर भरत मसीह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले में जुट गई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में लगता है कि सूरज अपने किसी नजदीकी के साथ ही कहीं निकल गया होगा। पुलिस इस मामले में हर एंगल का ध्यान रख पुलिस की अलग-अलग टीम बना बहुत तेजी से तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस आसपास के घरों व दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज करने जा

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!